How to start advertising agency in hindi
HowtoStartaDigitalMarketingAgency?
Hi Iam Maanoj Mantra....
इस इन्टरनेट युग में शायद Digital Marketing Agency से हर कोई उद्यमी अच्छे ढंग से वाकिफ होगा क्योंकि वर्तमान में उत्पादों एवं सेवा की बिक्री एवं ग्राहकों तक अपनी पहुँच बढाने के लिए कंपनियों द्वारा डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जाता है। जैसा की हम सबको विदित है की किसी भी बिज़नेस की सफलता उसकी मार्केटिंग रणनीति पर निर्भर करती है कभी कभी अच्छी मार्केटिंग एक औसतन उत्पाद को भी उन बुलंदियों तक पहुँचा देती है जो उसके विनिर्माणकर्ता ने कभी सोचा भी नहीं हो।
यही कारण है की हर बिज़नेस चाहे वह विनिर्माण क्षेत्र से सम्बंधित हो या सेवा क्षेत्र से उसे अपने उत्पाद या सेवा को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग की आवश्यकता होती ही होती है। इसलिए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से Digital Marketing agency शुरू करने के विषय में जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे हैं। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे उद्यमी की डील अधिकतर तौर पर बिज़नेस करने वाले लोगों के साथ ही होती है इसलिए इसे B2B बिज़नेस की श्रेणी में रखा जा सकता है।
जैसा की हम सब जानते हैं की भारत में भी इन्टरनेट बड़ी तीव्र गति से अपने पैर पसार रहा है, यहाँ अब अधिकतर ग्रामीण इलाके ही ऐसे हैं जहाँ इन्टनेट की पहुँच नहीं है बाकि अधिकतर शहर